Ind vs Eng, 3rd ODI: Kuldeep Yadav might be not be picked in the playing XI | वनइंडिया हिंदी

2021-03-27 58


The England cricket team would look to end its India tour on a high, when Jos Buttler-led side locks horns with India on the third ODI of a three-match series at the Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune on March 28. England made a superb comeback by winning the second match by 6 wickets as the visitors chased down a 337-run target with 39 balls left in their innings.

भारतीय टीम पुणे में रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज में निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। शुक्रवार को दूसरे वनडे में करारी हार के बाद भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना बढ़ गई है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन खराब गेंदबाजी की वजह से टीम इसका बचाव नहीं कर पाई।कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को सीरीज जीतना है तो गेंदबाजी डिपार्टमेंट को दुरुस्त करके ही उतरना होगा। 336 रन जैसे बड़े स्कोर का बचाव अगर टीम के गेदबाज नहीं कर पाए तो इससे बड़ी चिंता की बात नहीं। भारतीय टीम तीसरे वनडे में एक संभावित बदलाव के साथ उतर सकती है।

#IndvsEng #3rdODI #PlayingXI